Skip to main content

फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ फ्लीट पूर्व ने भा.नौ.पो. नेताजी सुभाष का दौरा किया

वाइस एडमिरल बिस्वजीत दासगुप्ता, कमांडर इन चीफ पूर्वी नौसेना कमान ने कोलकाता में भा.नौ.पो. नेताजी सुभाष का दौरा किया और नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी 126वीं जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की, जिसे पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। कमांडर इन चीफ ने दामोदर परिसर में हुगली नदी के तट पर भारतीय नौसेना के वेट बेसिन का भी उद्घाटन किया, जो कोलकाता स्थित भारतीय नौसेना की गश्ती नौकाओं के इन हाउस रखरखाव को सुगम बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसके अलावा, उन्होंने पश्चिम बंगाल के नौसेना प्रभारी अधिकारी के तहत विभिन्न सामरिक गतिविधियों, चल रही परियोजनाओं और इकाइयों की भविष्य की योजनाओं की समीक्षा की।