1/1973 के नौसेना बॉयज एंट्री बैच के सत्ताईस पूर्व सैनिक अपनी स्वर्ण जयंती मनाने के लिए 26 जनवरी 2023 को भा.नौ.पो. सर्कर, विशाखापट्टनम में पुनर्मिलन के लिए एकत्र हुए। भा.नौ.पो. सर्कर 1980 तक बॉयज एंट्री का प्रशिक्षण स्कूल था, जब इसे ओडिशा के भा.नौ.पो. चिल्का में स्थानांतरित किया गया। पूर्व सैनिकों ने भा.नौ.पो. सर्कर परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस 2023 परेड का अवलोकन किया। इसके बाद हाई टी. पर वाइस एडमिरल बिस्वजीत दासगुप्ता फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पूर्वी नौसेना कमान के साथ बातचीत हुई। उन्हें भा.नौ.पो. सर्कर के एक विंडशील्ड टूर पर ले जाया गया जहां उन्होंने नेवल बॉयज़ एंट्री ट्रेनिंग की अपनी यादों को ताजा किया। इस कार्यक्रम का समापन बाराखाना और भा.नौ.पो. सर्कर के नाविकों के साथ बातचीत के साथ हुआ।