Skip to main content

Home Quick Menu

विशाखापट्टनम में हेल्थ वॉक

5 फरवरी 2023 को फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए भा.नौ.पो. वीरबाहु द्वारा एक हेल्थ वॉक आयोजित किया गया। सुबह होने वाली गतिविधि में लगभग 150 नौसैनिकों ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ भाग लिया। हेल्थ वॉक को डॉल्फिन स्पोर्ट्स ग्राउंड से कप्तान आर.आर. सिंह, बी.एल.ओ.जी.ओ. भा.नौ.पो. वीरबाहु ने झंडी दिखाकर रवाना किया। हेल्थ वॉक में करीब छह किमी की दूरी तय की गई। समापन पर, प्रतिभागियों के लिए स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज के बाद हास्य योग का एक सत्र आयोजित किया गया।