Skip to main content

Home Quick Menu

भारतीय नौसेना ने बहादुर भा.नौ.पो. खुकरी के अंतिम बलिदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की

11 फरवरी, 2023 को भारतीय नौसेना ने 1971 के युद्ध में बलिदान हुए जहाज के अंतिम विश्राम स्थल पर पानी के नीचे माल्यार्पण करके बहादुर भा.नौ.पो. खुकरी और उनके चालक दल के अंतिम बलिदान के प्रति आभार व्यक्त किया। भा.नौ.पो. निरीक्षक के गहरे समुद्री गोताखोरों ने खुकरी पर तीन पुष्पचक्र अर्पित किए, जिनमें से एक जीवित बचे लोगों और बलिदान देने वालों के परिवारों की ओर से, दूसरा भारतीय नौसेना के सभी रैंकों की ओर से और तीसरा ऑपरेशनल कमांडर, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पश्चिमी नौसेना कमान की ओर से था। भा.नौ.पो. खुकरी 9 दिसंबर 1971 की रात को 18 अधिकारियों और 176 नाविकों के साथ डूब गया, जिसमें कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन महेंद्र नाथ मुल्ला भी शामिल थे, जो जहाज के नीचे जाने पर भी साहसपूर्वक पुल पर खड़े थे। जहाज और उसके निडर चालक दल अब दीव से लगभग 100 एन.एम., की दूरी पर लगभग 80 मीटर की गहराई में हैं। भा.नौ.पो. खुकरी निरंतर जीवित है और हमेशा एक कृतज्ञ राष्ट्र और उसकी सशस्त्र सेनाओं को प्रेरित करता रहेगा।