Skip to main content

शिवाजी ट्रायथलॉन

राष्ट्रीय स्तर के शिवाजी ट्रायथलॉन का पहला संस्करण 12 फरवरी 23 को भा.नौ.पो. शिवाजी, लोनावाला में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को एथलीटों के शारीरिक सहनशक्ति और मानसिक लचीलापन का परीक्षण करने के लिए डिज़ाइन किया गया था और इसमें एक किमी की ओपन झील तैराकी, 30 किमी साइकिल चलाना और 10 किमी सह्याद्री पर्वत श्रृंखला की सड़कों और ट्रेल्स के बीच दौड़ शामिल थी। इस कार्यक्रम को व्यक्तिगत के साथ साथ रिले श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया था और इसमें सेवाओं, पेशेवर एथलीटों और नागरिक समुदाय के फिटनेस उत्साही लोगों से 348 एथलीटों की भागीदारी देखी गई। भारतीय सेना के हवलदार राहुल शिंदे और सुश्री रिद्धि कदम को क्रमशः सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी व्यक्तिगत पुरुष और महिला वर्ग में विजेता के रूप में चुना गया। भारतीय सेना की बॉम्बे सैपर्स की टीम ने रिले श्रेणी में यह प्रतियोगिता जीती। सबसे उत्साही एथलीटों के लिए पुरस्कार प्रतियोगिता के सबसे युवा और सबसे उम्रदराज प्रतिभागियों नौ वर्षीय सुश्री उर्वी और 68 वर्षीय श्री. आशुतोष रॉय, को प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कमोडोर मोहित गोयल, कमांडिंग ऑफिसर भा.नौ.पो. शिवाजी ने की।