एन.डी., विशाखापट्टनम में एयर कंडीशनिंग और प्रशीतन विभाग में काम करने वाले मास्टर क्राफ्ट्समैन श्री. के श्रीनिवास राव के बेटे के.एस. भरत ने आज नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के हिस्से के रूप में अपना टेस्ट पदार्पण किया। भारतीय नौसेना और पूर्वी नौसेना कमान के सभी कर्मियों और परिवारों ने श्री. के.एस. भरत को उनके टेस्ट करियर में बेहतरी के लिए शुभकामनाएं दीं।