Skip to main content

अनंतगिरी हिल्स, पूर्वी घाटों पर ट्रेकिंग सह कैविंग अभियान

डब्ल्यू.ओ.टी., विशाखापट्टनम की रजत जयंती मनाने के लिए एक ट्रैकिंग-सह- कैविंग अभियान जिसका विषय "कोई पहाड़ बहुत ऊंचा नहीं है - कोई दूरी बहुत दूर नहीं है" पर आयोजित किया गया। डब्ल्यू.ओ.टी., विशाखापट्टनम के 20 कर्मियों ने 03-05 फरवरी 2023 तक अनंतगिरी हिल्स, पूर्वी घाट विशाखापट्टनम के अभियान में भाग लिया। इस अभियान को युद्धपोत उत्पादन अधीक्षक कमोडोर जी. रवि ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अभियान ने न केवल सदस्यों के बीच साहस और सौहार्द की भावना पैदा की, बल्कि टीम को मार्ग के बीच स्वच्छता अभियान चलाने का अवसर भी प्रदान किया।