Skip to main content

भा.नौ.पो. मगर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

16 फरवरी 2023 को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई.एम.ए.), कोच्चि के सहयोग से आई.एन.एच.एस. संजीवनी में भा. नौ. पो मगर द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन कैप्टन सोनी थॉमस कमांडिंग ऑफिसर (डी.ई.एस.आई.जी.) एम.एच.60आर सेल द्वारा किया गया जो जहाज के पिछले कमांडिंग अधिकारियों में से एक थे। दक्षिणी नौसेना कमान के 50 स्वयंसेवकों ने जहाज के 36 स्वयंसेवकों सहित जहाज की गौरवशाली सेवा के 36 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रक्तदान किया। शिविर की समाप्ति के बाद, जहाज पर आई.एम.ए. कर्मियों का एक परिचयात्मक दौरा कराया गया।