Skip to main content

भा.नौ.पो. शिवाजी से डायरेक्ट एंट्री इंजीनियरिंग मैकेनिक कोर्स पास आउट

भारतीय नौसेना, तटरक्षक और मित्र देशों के डायरेक्ट एंट्री इंजीनियरिंग मेकैनिक कोर्स के 181 प्रशिक्षु, 4 मार्च 2023 को भा.नौ.पो. शिवाजी में 24 सप्‍ताह के पेशेवर प्रशिक्षण के सफल समापन पर पास आउट हुए। अपने कठोर प्रशिक्षण के दौरान, प्रशिक्षुओं को नौसेना प्लेटफार्मों पर लगे इंजीनियरिंग उपकरणों के संचालन और रखरखाव के लिए अनुकूल बनाया गया। खेल, साहसिक गतिविधियां और प्रमुख औद्योगिक इकाइयों के दौरे पाठ्यक्रम के कुछ प्रमुख आकर्षण थे। भा.नौ.पो. शिवाजी के कमांडिंग ऑफिसर कमोडोर मोहित गोयल ने पासिंग आउट परेड की समीक्षा की, जिन्होंने पासिंग आउट कोर्स की सराहना की और उन्हें ज्ञान के लिए अपना प्रयास जारी रखने के लिए प्रेरित किया। आशीष पंवार एल.ओ.जी. I (एस.टी.डी.) को 'फर्स्ट इन द ओवरऑल ऑर्डर ऑफ मेरिट' चुना गया और उन्हें कमांडर इन चीफ फ्लीट दक्षिणी नौसेना कमान रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। चेतन शर्मा, डी.ई.एम.ई. को कोर्स का 'बेस्ट स्पोर्ट्समैन' चुना गया और उन्हें कमोडोर रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।