भारतीय नौसेना ने ऊर्जा अनुसंधान के लिए इंटरडिसिप्लिनरी सेंटर फॉर एनर्जी रिसर्च आई.सी.ई.आर., आई.आई.एस.सी. बेंगलुरु के सहयोग से समुद्री अनुप्रयोगों के लिए ‘अपनी तरह का पहला’ ट्रांसक्रिटिकल सी.ओ.2 आधारित 30टी.आर. एयर कंडीशन प्लांट तैयार और विकसित किया है जिसे भा.नौ.पो. शिवाजी में ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस - मरीन इंजीनियरिंग’ में स्थापित किया गया है। यह प्रोटोटाइप पारंपरिक एच.सी.एफ.सी. के स्थान पर प्राकृतिक रेफ्रिजरेंट को अपनाने की दिशा में एक कदम है।