जापान में आयोजित एशियन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप के 20 किमी इवेंट में अक्षदीप एस.एस.आर. ने स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने हाल ही में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था और ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई किया था। इसके अलावा, विकास पी.ओ. एल.ओ.जी. (एफ.एंड.ए.) और परमजीत बिष्ट सागर II (जी.एस.) ने भी इसी इवेंट के दौरान 20 किमी रेस वॉक में ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई किया है। भारतीय नौसेना ने इस शानदार उपलब्धि से नौसेना और देश को गौरवान्वित करने के लिए तीनों एथलीटों को बधाई दी।