17 मार्च 2023 को नौसेना स्टेशन करंजा में डब्ल्यू.एन.सी. क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप 2022-23 आयोजित की गई। 10.4 किलोमीटर दौड़ में नौ सदस्यों वाली पांच टीमों ने भाग लिया। करंजा और कॉमकोस की यूनिट वाली संयुक्त टीम विजेता बनी, जबकि महाराष्ट्र नौसेना क्षेत्र उपविजेता रही। इस कार्यक्रम का आयोजन भा.नौ.पो. तूणीर और भा.नौ.पो. अभिमन्यु ने किया और इसे रियर एडमिरल ए.एन. प्रमोद, एफ. ओ. एम. ए. ने हरी झंडी दिखाई।