Skip to main content

Home Quick Menu

जंगल जीवन रक्षण प्रशिक्षण शिविर - आई.एन.ए.एस. 550

33वें डोर्नियर ऑपरेशनल फ्लाइंग ट्रेनिंग डी.ओ.ओ.एफ.टी. कोर्स और 11वें डोर्नियर कंवर्जन कोर्स (डी.ओ.सी.सी.) के अधिकारियों के लिए जंगल जीवन रक्षण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन केरल के इड्डुकी जिले के थेक्कड़ी जंगल में 23 से 25 जून 2023 तक किया गया। अभ्यास का उद्देश्य प्रशिक्षुओं को जंगल जीवन रक्षण तकनीकों पर एक यथार्थवादी प्रदर्शन प्रदान करना था। प्रशिक्षण शिविर को कमांडर के श्रीवत्स, कमांडिंग ऑफिसर, भा.नौ.पो. गरुड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस शिविर में आई.एन.ए.एस.550 के प्रशिक्षु अधिकारियों और प्रशिक्षकों ने भाग लिया। एस.ए.आर. अभ्यास करने के लिए ईएक्स गरुड़ विमान को तैनात किया गया। गतिविधियों में टेंट पिचिंग, जीवन रक्षण उपकरणों का उपयोग, जंगल की स्थितियों के अनुकूलन होने और दृश्य संचार के लिए जमीन से हवा में आपातकालीन कोड पर अभ्यास भी शामिल थे।