भा.नौ.पो. वलसुरा ने 27 जून 2023 को आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (आकाश बायजू ), जामनगर के साथ भा.नौ.पो. वलसुरा में नौसेना कर्मियों के बच्चों और विभिन्न स्कूलों के छात्रों का सहयोग करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन में भा.नौ.पो. वलसुरा में तैनात सेवा कर्मियों के बच्चों और के.वी. वलसुरा के छात्रों के लिए विशेष वित्तीय रियायत का प्रावधान किया गया है। मुफ्त छात्रवृत्ति परीक्षा, के.वी., वलसुरा के पुस्तकालय के लिए अध्ययन सामग्री समझौते के प्रमुख बिंदुओं में से कुछ हैं। समझौता ज्ञापन पर भा.नौ.पो. वलसुरा के कमांडिंग ऑफिसर कमोडोर जे. एस. धनोआ और आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (आकाश बायजू) जामनगर के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री. दिनेश कुमार वर्मा ने हस्ताक्षर किए।