Skip to main content

भा.नौ.पो. कृपाण वियतनाम के लिए रवाना

एक चमकती सुबह, एक तारीख जो इतिहास बन जाएगी, 28 जून 2023 को भा.नौ.पो. कृपाण ने विशाखापट्टनम से भारतीय नौसेना के रंग उड़ाते हुए अपनी आखिरी तैनाती पर वियतनाम के लिए प्रस्थान किया। जहाज को वाइस एडमिरल संजय वात्सायन, सी.ओ.एस., पूर्वी नौसेना कमान द्वारा एक भव्य समारोह में रवाना किया गया।