Skip to main content

भा.नौ.पो. शिवाजी में मरीन इंजीनियरिंग स्पेशलाइजेशन कोर्स (एम.ई.एस.सी.) के 105 सप्ताह सफलतापूर्वक पूर्ण

1 जुलाई, 2023 को भारतीय नौसेना के 19, श्रीलंकाई नौसेना के 15, म्यांमार और बांग्लादेश नौसेना के दो-दो और नाइजीरियाई नौसेना के एक अधिकारी ने भा.नौ.पो. शिवाजी में मरीन इंजीनियरिंग स्पेशलाइजेशन कोर्स एम.ई.एस.सी. के 105 सप्ताह सफलतापूर्वक पूरे किए। वाइस एडमिरल संदीप नैथानी सी.ओ.एम. कोर्स समाप्ति समारोह के मुख्य अतिथि थे। पाठ्यक्रम के हिस्से के रूप में, अधिकारियों ने नौसेना के युद्धपोतों को समझा और विभिन्न समुद्री इंजीनियरिंग परियोजनाओं पर काम किया। अधिकारियों ने पाइप के लिए एंटी-संक्षारक कोटिंग तकनीक और वेस्ट हीट रिकवरी सिस्टम के लिए थर्मो-इलेक्ट्रिक जेनरेटर से लेकर नौसेना परियोजनाओं की विस्तृत श्रृंखला के माध्यम से तकनीकी कार्यों और अनुसंधान के लिए मन से कौशल प्राप्त किया। लेफ्टिनेंट सनी देओल को 'सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंड ऑफिसर' ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। ‘बेस्ट स्पोर्ट्समैन’ ट्रॉफी लेफ्टिनेंट रक्षित अरायण पाई को और लेफ्टिनेंट सचिन यादव को ‘पॉजिटिव लिविंग ऑफिसर’ ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। 'फर्स्ट इन ऑर्डर ऑफ एकेडमिक मेरिट' से बांग्लादेश नौसेना के लेफ्टिनेंट कमांडर यूसुफ मिर्धा को सम्मानित किया गया। ‘बेस्ट इंटरनेशनल ऑफिसर ट्रेनी’ से श्रीलंकाई नौसेना के लेफ्टिनेंट (ई.) एम.ए.एस.एल. विजेरथने को सम्मानित किया गया।