Skip to main content

राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित

स्वर्गीय जी.पी. सिंह, ई.आर.ए.-IV, नंबर 52876 (1971 भारत-पाक युद्ध के एक युद्ध नायक) के परिवार के सदस्यों में श्री. जितेन्द्र सिंह (पुत्र) और श्री. राजू सिंह (पुत्र) ने 1 जुलाई, 2023 को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। फूलों की पंखुड़ियों को 'टैबलेट' पर रखा गया और स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। स्वर्गीय जी.पी. सिंह, ई.आर.ए.-IV ने 1971 के युद्ध के दौरान भा.नौ.पो. खुकरी पर सवार होकर असाधारण साहस का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।