लद्दाख यूटी में भारतीय नौसेना की आउटरीच जारी रखते हुए, स्पितुक स्टेडियम लेह में नौसेना टीम और लद्दाख टीम के बीच एक दोस्ताना फुटबॉल मैच की मेजबानी एडमिरल आर. हरि कुमार सी.एन.एस. ने की। इस रोमांचक मैच को मुख्य अतिथि लद्दाख के माननीय उपराज्यपाल ने भी देखा।