Skip to main content

वाइस एडमिरल बिस्वजीत दासगुप्ता, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, पूर्वी नौसेना कमान ने भा.नौ.पो. सतपुड़ा का 18 फीट का मॉडल प्रदान किया

वाइस एडमिरल बिस्वजीत दासगुप्ता, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, पूर्वी नौसेना कमान ने 20 जुलाई 2023 को विशाखापट्टनम में भा.नौ.पो. सतपुड़ा, एक स्वदेशी रूप से निर्मित निर्देशित मिसाइल स्टील्थ फ्रिगेट के 18 फीट मॉडल को एन.सी.एस., नॉसिया बॉग को प्रदान किया। जहाज के मॉडल को नेवल डॉकयार्ड अपरेंटिस स्कूल द्वारा तैयार किया गया है और इसका उद्देश्य छात्रों के बीच गर्व की भावना पैदा करना और उन्हें भारतीय नौसेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है। एन.सी.एस. के स्टाफ और छात्रों की ओर से जहाज का मॉडल एन.सी.एस. (एन.एस.बी.) की प्रिंसिपल श्रीमती पारुल कुमार द्वारा प्राप्त किया गया।