Skip to main content

एफ.ओ.एस.टी. ने 97वें रेगुलर और 28वें एस.एस.सी. एयर ऑपरेशंस कोर्स की पी.ओ.पी. की समीक्षा की

रियर एडमिरल सुशील मेनन, एफ.ओ.एस.टी. ने 21 जुलाई 2023 को भा.नौ.पो. गरुड़ में 97वें रेगुलर और 28वें एस.एस.सी. एयर ऑपरेशंस कोर्स और 11वें डोर्नियर कन्वर्जन पाठ्यक्रम की पी.ओ.पी. की   भारतीय नौसेना के दस अधिकारियों और भारतीय तटरक्षक बल के तीन अधिकारियों ने एयर ऑपरेशंस अधिकारियों के रूप में स्नातक किया, जिन्हें समुद्री एयर ऑपरेशंस में प्रशिक्षित किया गया है, जिसमें वायु युद्ध और पनडुब्बी रोधी युद्ध रणनीति शामिल है। उन्होंने रूट प्रोफ़ाइल और एस.एल.ओ.सी. निगरानी और खोज तथा बचाव सहित परिचालन उन्मुख समुद्री टोह के हिस्से के रूप में व्यापक मिशन उड़ाए हैं। ये अधिकारी अब भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल के अग्रणी एयर स्क्वाड्रन में सेवा देंगे। लेफ्टिनेंट शुभम जाधव को 'ओवरऑल ऑर्डर ऑफ मेरिट में प्रथम' चुने जाने पर उत्तर प्रदेश ट्रॉफी और 'ग्राउंड सब्जेक्ट्स में सर्वश्रेष्ठ' चुने जाने पर एस.एल.टी. आरवी कुंटे मेमोरियल बुक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। असिस्टेंट कमांडेंट ध्रुव त्रिपाठी को 'बेस्ट इन फ्लाइंग' घोषित किए जाने पर एफ.ओ.सी.आई.एन.सी. ई.एन.सी. ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। 11वीं डी.ओ.सी. के तीन अधिकारियों को स्टेज II उड़ान ट्रेनिंग पूरी होने पर विंग से सम्मानित किया गया। उन्हें पाठ्यक्रम के हिस्से के रूप में जीवन रक्षा प्रशिक्षण सहित व्यापक जमीनी और उड़ान प्रशिक्षण दिया गया। लेफ्टिनेंट अनिल कुमार यादव को ‘फर्स्ट इन ओवरऑल ऑर्डर ऑफ मेरिट’ के लिए एफ.ओ.सी.आई.एन.सी. एस.एन.सी. रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।