Skip to main content

Home Quick Menu

वियतनाम की आधिकारिक यात्रा पर सी.एन.एस.

नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार वियतनाम की आधिकारिक यात्रा पर होंगे जहां वह 22 जुलाई, 2023 को वियतनाम के कैम रान में भा.नौ.पो. कृपाण की डिकमीशन और इसके बाद इसे वियतनाम पीपुल्स नेवी वी.पी.एन. को सौंपने के समारोह की अध्यक्षता करेंगे। भारतीय नौसेना से वियतनाम पीपुल्स नेवी में स्वदेशी रूप से निर्मित इन-सर्विस मिसाइल कार्वेट, भा.नौ.पो. कृपाण का हस्तांतरण इनकी क्षमता और सामर्थ्य को बढ़ाने में अपने समान विचारधारा वाले भागीदारों की सहायता करने की भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है और यह भारत सरकार की ‘एक्ट ईस्ट ’ और ‘क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास’ सागर की नीतियों के अनुरूप है। यह भारत द्वारा किसी भी मित्र विदेशी देश को पूर्ण रूप से संचालित कार्वेट उपहार में देने का पहला अवसर है। भा.नौ.पो. कृपाण, एक स्वदेशी रूप से निर्मित खुकरी-क्लास मिसाइल कार्वेट को वीपीएन को, 19 जून 2023 को वियतनाम को इन-सर्विस मिसाइल कार्वेट उपहार में देने की माननीय रक्षा मंत्री की घोषणा के अनुसार, सौंपा जा रहा है। इसी को निष्पादित करने की दिशा में, भारतीय तिरंगे के तहत अपनी अंतिम यात्रा पर भा.नौ.पो. कृपाण 28 जून 2023 को भारत से वियतनाम के लिए रवाना हुआ और 8 जुलाई 2023 को कैम रान्ह, वियतनाम पहुंचा। एडमिरल आर. हरि कुमार वाइस एडमिरल ट्रान थान नघीम, कमांडर इन चीफ, वियतनाम पीपुल्स नेवी के साथ द्विपक्षीय बातचीत के लिए हाई फोंग में वियतनाम पीपुल्स नेवी के मुख्यालय का दौरा भी करेंगे और वियतनाम के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री से मुलाकात करेंगे।