Skip to main content

Home Quick Menu

पुष्पांजलि अर्पित समारोह

राष्‍ट्रीय युद्ध स्‍मारक पर आयोजित एक औपचारिक समारोह में, स्‍वर्गीय श्री. महिपाल यादव, पूर्व-पी.ओ.यू.डब्‍ल्‍यू.एल. (एस.डी.), भा.नौ.पो. सावित्री के शौर्य चक्र विजेता, युद्ध हादसे में, को हार्दिक पुष्‍पांजलि अर्पित की गई, जिन्‍होंने 29 जुलाई 1996 को समुद्र में एक अभियान के दौरान कर्तव्य निभाते हुए सर्वोच्‍च बलिदान दिया। पेटी ऑफिसर यादव ने स्वेच्छा से सबसे पहले गोता लगाया क्योंकि उनका मानना था कि उनका अनुभव उस समय के कठिन समुद्री हालात और कम होती रोशनी की स्थितियों में उपयोगी साबित होगा। अत्यंत कठिन कार्य परिस्थितियों के बावजूद, पेटी अधिकारी यादव ने अपने कार्य को बिना किसी बाधा के पूरा किया और इस प्रकार लाइन को सुलझाते हुए जहाज को खतरे से बाहर निकालने में सफल रहे। होज लाइन को अलग करने के खतरनाक कार्य के दौरान, पेटी अधिकारी यादव को चोटें आईं और उन्होंने दम तोड़ दिया। पेटी अधिकारी महिपाल यादव ने कर्तव्य के प्रति विशिष्ट वीरता, अत्यधिक समर्पण का प्रदर्शन किया और सर्वोच्च बलिदान दिया।