श्री. पवन भट्टड़ द्वारा ‘माइंड मैपिंग एंड स्पीड रीडिंग’ पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 2 से 3 अगस्त 2023 तक कोच्चि के नौसेना बेस में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन एथिक्स, लीडरशिप एंड बिहेवियरल स्टडीज सी.ई.एल.ए.बी.एस. द्वारा किया गया। श्री. पवन भट्टड़ उत्प्रेरक शिक्षण, स्पष्टता तकनीक और रचनात्मकता और नवाचार कौशल में एक विशेषज्ञ हैं। वह 'पवन भट्टड़ इंस्टीट्यूट ऑफ थिंकिंग' के संस्थापक हैं और तेजी से पढ़ने, उत्पादकता और रचनात्मक सोच पर विभिन्न प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों को चलाते हैं। इस कार्यशाला में दक्षिणी नौसेना कमान, कोच्चि के भारतीय और विदेशी प्रशिक्षु अधिकारियों ने भाग लिया। रियर एडमिरल उपल कुंडू, सी.एस.ओ. (प्रशिक्षण) ने कार्यशाला की अध्यक्षता की। इस कार्यशाला में सोचने, ज्ञान एकत्र करने, याद रखने और रचनात्मक विचारों को बढ़ाने के लिए माइंड मैप की अवधारणा को बताया गया। वक्ता ने तेजी से पढ़ने का मॉडल पेश किया और इससे बेहतर मेमोरी, लॉजिकल सीक्वेंसिंग, बेहतर फोकस और उत्पादकता में वृद्धि होती है। प्रतिभागियों के पास व्यावहारिक सत्रों और प्रदर्शनों के दौरान इस कौशल के लाभ का अनुभव प्राप्त करने का अनूठा अवसर था।