Skip to main content

अंतर सर्विसेज वॉलीबॉल चैंपियनशिप

भारतीय वायु सेना 11 अगस्त 2023 को दक्षिणी नौसेना कमान, कोच्चि में आयोजित फाइनल में भारतीय नौसेना को 3-1 से हराकर 73वीं अंतर सर्विसेज वॉलीबॉल चैंपियनशिप की चैंपियन बनकर उभरी। लुभावने अंतिम मैच में एथलेटिकिज्म, दृढ़ संकल्प और रणनीतिक गेमप्ले का उल्लेखनीय प्रदर्शन देखने को मिला। भारतीय सेना की दो टीमों और भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना की एक-एक टीमों ने 8-11 अगस्त, 2023 तक इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप के लिए प्रतिस्पर्धा की जिसमें अपार कौशल, टीम वर्क और खेल भावना प्रदर्शित की गई। मुख्य अतिथि कमोडोर राजेश कुमार यादव, एन.ओ.आई.सी. (केरल) ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ विजयी भारतीय वायु सेना की टीम को ट्रॉफी प्रदान की। अपने बधाई भाषण में मुख्य अतिथि ने भाग लेने वाली टीमों को उत्कृष्ट प्रतिभा दिखाने तथा खेल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और निष्पक्ष खेल भावना के लिए बधाई दी।