पूर्वी नौसेना कमान विशाखापट्टनम में 13-17 अगस्त, 2023 को 37वीं अंतर-सर्विसेज हैंडबॉल चैम्पियनशिप चल रही है। आकर्षक उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथि के रूप में कमांडर रजत नागपाल, कमांडिंग ऑफिसर भा.नौ.पो. सातवाहन के साथ 14 अगस्त 2023 को आयोजित किया गया। फाइनल 17 अगस्त 2023 को खेला जाएगा। भारतीय नौसेना, भारतीय सेना रेड, भारतीय सेना ग्रीन और भारतीय वायु सेना की टीमें शानदार गौरव के लिए एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।