Skip to main content

पूर्वी नौसेना कमान में 77वीं स्वतंत्रता दिवस, समारोहिक परेड का आयोजन

पूर्वी नौसेना कमान में 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, नौसेना कर्मियों और डी.एस.सी. के प्लाटून की एक औपचारिक परेड का आयोजन किया गया। वाइस एडमिरल राजेश पेंधरकर फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पूर्वी नौसेना कमान ने सलामी ली और 50 जवानों के सशस्त्र गार्ड का निरीक्षण किया। फ्लैग ऑफिसर कमांडर इन चीफ ने परिवार सहित सभी पूर्वी नौसेना कमान कर्मियों को बधाई दी। उन्होंने 1947 में इस दिन को भी याद किया, जिसने हमारे देश की प्रगति और समृद्धि के लिए एक रास्ता तय किया। उन्होंने बहादुर जवानी को याद करने और राष्ट्र के लिए स्वयं को समर्पित करने की प्रतिज्ञा करने की आवश्यकता को दोहराया। परेड के पूरा होने पर, फ्लैग ऑफिसर कमांडर इन चीफ ने दर्शकों, परिवारों, दिग्गजों और मानद कमीशन रैंक के विजेताओं सहित प्रतिभागियों के साथ बातचीत की।