19 अगस्त 2023 को भा.नौ.पो. शिवाजी में 20 महिला प्रशिक्षुओं सहित 261 अग्निवीर के पहले बैच ने 16 सप्ताह का कठोर प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया। इस बैच में भारतीय तटरक्षक बल के 10 प्रशिक्षु और मित्र देशों के छह प्रशिक्षु शामिल थे। इस पेशेवर प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को अकादमिक, खेल, परेड और पाठ्येतर गतिविधियों के संगठित पाठ्यक्रम के माध्यम से तैयार किया गया। उन्हें विभिन्न इंजीनियरिंग उपकरणों, अग्निशमन और क्षति नियंत्रण, छोटे हथियारों को जानने और गोलीबारी पर कक्षा और व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मेधावी अग्निवीरों को पुरस्कार दिए गए, जिनमें योग्यता क्रम में प्रथम आने के लिए हिमांशु बंगा, ए.वी.आर. (एम.ई.), सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर (पुरुष) के लिए गुरसेवक सिंह, ए.वी.आर. (एम.ई.) और सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर (महिला) के लिए अस्मिता के चव्हाण, ए.वी.आर. (एम.ई.) शामिल थे। कोर्स पूर्ण समारोह में अग्निवीरों की श्रीमती तेजस्वी सतपुते, आई.पी.एस. डी.सी.पी. मुख्यालय II, मुंबई पुलिस के साथ भी बातचीत हुई, जिन्होंने उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए प्रेरित किया।