Skip to main content

Home Quick Menu

प्रथम अग्निवीर बेसिक ‘क्यू’ मेट कोर्स का पासिंग आउट समारोह

प्रथम अग्निवीर बेसिक ‘क्यू’ मेट कोर्स का पासिंग आउट समारोह 18 अगस्त 2023 को स्कूल ऑफ नेवल ओशनोलॉजी एंड मीटियोरोलॉजी एस.एन.ओ.एम. में आयोजित किया गया। इस पाठ्यक्रम को 5 महिला अग्निवीरों सहित 40 प्रशिक्षुओं ने सफलतापूर्वक पूरा किया। यह आयोजन मौसम विज्ञान के सैद्धांतिक और व्यावहारिक पहलुओं के व्यापक मिश्रण को शामिल करते हुए 16 सप्ताह के प्रशिक्षण की परिणति का प्रतीक है। प्रभारी अधिकारी, एस.एन.ओ.एम. कैप्टन टी.एस. रामनाथन ने प्रतिभाशाली प्रशिक्षुओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस कार्यक्रम से भारतीय नौसेना में कुशल मौसम की निगरानी करने वालों की नई पीढ़ी में वृद्धि होने का संकेत मिलता है।