पूर्वोत्तर क्षेत्र में पूर्वी नौसेना कमान के आउटरीच कार्यक्रमों को जारी रखते हुए, कमांडर विनीत दोशी ने 29 अगस्त 2023 को एन.आई.टी., अगरतला, त्रिपुरा में और 31 अगस्त 2023 को गुवाहाटी में डी.पी.एस., गुवाहाटी में 'भारतीय नौसेना - एक कैरियर विकल्प' पर वार्ता की।