Skip to main content

Home Quick Menu

आई.एन.एच.एस. अस्विनी में ऑक्यूपेशनल थैरेपी पर अतिथि व्याख्यान

डॉ. करुणा नडकर्णी, एच.ओ.डी. ऑक्यूपेशनल थैरेपी, के.ई.एम. अस्पताल ने 29 अगस्त 2023 को आई.एन.एच.एस. अस्विनी में "स्कोप ऑफ ऑक्यूपेशनल थैरेपी विद फोकस ऑन अर्ली इंटरवेंशन" विषय पर व्याख्यान दिया। इस व्याख्यान की अध्‍यक्षता सर्जन रियर एडमिरल श्री. विवेक हांडे, कमांडिंग ऑफिसर ने की। डॉ. करुणा की अध्यक्षता वाली एक टीम ने आई.एन.एच.एस. अस्विनी में अर्ली इंटरवेंशन सेंटर ई.आई.सी. चेतना का भी दौरा किया और उन्हें दी जा रही सेवाओं, प्रोटोकॉल का पालन करने और एस.ओ.पी. के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। टीम ने विभिन्न मूल्यांकन और थेरेपी प्रोटोकॉल के साथ-साथ ई.आई.सी. के कामकाज को मान्यता दी। उन्होंने स्थापना के बाद से पिछले दो वर्षों में ई.आई.सी. द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की। प्रदान किए गए इनपुट ई.आई.सी. और पूरी नौसेना में प्रोटोकॉल को मानकीकृत करने में एक लंबा रास्ता तय करेंगे।