भारतीय नौसेना ने 9 सितंबर, 2023 को केरल के कन्नूर जिले के धर्मादोम में आयोजित चैंपियंस बोट लीग रेस के दौरान समय पर सहायता प्रदान की। दौड़ के दौरान, प्रतिभागियों को ले जाने वाली नौकाओं में से एक में पानी भर गया और वह पानी में पलट गई। सुरक्षा उपायों की निगरानी के लिए तैनात दक्षिणी नौसेना कमान की भारतीय नौसेना की गोताखोरी टीम ने स्थिति पर तेजी से कार्य किया। उन्होंने पानी में लाइफ बुई फेंकी और पानी में कूद गए। सभी प्रतिभागियों जिनमें बच्चे भी शामिल थे, को सुरक्षित बचा लिया गया और उन्हें किनारे लाया गया। भारतीय नौसेना की गोताखोरी टीम द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई ने कीमती जान बचाई।