सुश्री जिया राय, एक ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर लड़की, मदन राय, एम.सी.-एट-आर्म्स II की बेटी ने 3 सितंबर 2023 को भागीरथी नदी में मुर्शिदाबाद स्विमिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित ओपन वाटर लॉन्ग डिस्टेंस स्विमिंग प्रतियोगिता के 77 वें संस्करण में भाग लिया। 81 किलोमीटर की इस प्रतियोगिता में 24 में से केवल 14 प्रतिभागियों ने 13 घंटे 30 मिनट में तैराकी पूरी की। मिस जिया ने 13 घंटे 10 मिनट में दौड़ पूरी की और वह प्रतियोगिता के 77 वर्षों के इतिहास में ऐसा करने वाली सबसे छोटी और एकमात्र विशेष बच्ची बनी। भारतीय तैराकी महासंघ द्वारा मान्यता प्राप्त प्रतियोगिता 0500 बजे अहीरों घाट, जंगीपुर से शुरू हुई और 1830 बजे गोरा बाजार घाट, बरहामपोर, पश्चिम बंगाल में समाप्त हुई। इस कार्यक्रम को विश्व की सबसे लंबी राष्ट्रीय ओपन वॉटर तैराकी प्रतियोगिता के रूप में माना जाता है।