Skip to main content

आई.आई.टी. बॉम्बे के छात्रों ने भा.नौ.पो. शिक्रा का दौरा किया

आई.आई.टी. बॉम्बे के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग के एम. टेक और बी.टेक छात्रों ने संकाय सदस्यों के साथ 14 सितंबर 2023 को भा.नौ. पो. शिक्रा का दौरा  किया। इस यात्रा का उद्देश्य नौसेना विमानन के व्यावहारिक पहलुओं को प्रदर्शित करना और युवा प्रतिभाओं को वैमानिक अवधारणाओं की सराहना करने में मदद करना था। छात्रों को दूसरी पंक्ति की सर्विसिंग सुविधाओं से परिचित कराया गया और कुछ समस्याएँ प्रस्तुत की गईं। विभाग भारतीय नौसेना के लिए पांच परियोजनाओं पर पहले से ही कार्य कर रहा है। प्रमुख संस्थानों के साथ बातचीत को बढ़ावा देने का यह सक्रिय कदम नौसेना के आत्मनिर्भरता के लक्ष्य की दिशा में है।