माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 'मिशन लाइफ' को अपनाते हुए और विजाग नौसेना मैराथन 2023 की तैयारी के रूप में, पूर्वी नौसेना कमान ने 'बैक टू बेसिक्स' श्रृंखला लाइफ इंटरैक्टिव सत्रों और दौड़ की मेजबानी की। इस कार्यक्रम का समन्वय कॉमनेटसन विजाग द्वारा किया गया, जिसमें 825 से अधिक भारतीय नौसेना के कर्मियों ने भाग लिया।