Skip to main content

Hindi Pakhwada

मुख्यालय पश्चिम नौसेना कमान मे हिंदी पखवाड़ा 2023 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 06 अक्तूबर 2023 को किया गया। हिंदी पखवाड़ा (14-29 सितंबर) के दौरान आयोजित चार हिंदी प्रतियोगिताओं तथा 26 अप्रैल 23 को आयोजित प.नौ.कमान हिंदी निबंध प्रतियोगिता में कुल 51 विजेता अधिकारियों /कार्मिकों को प्रमाणपत्र एवं नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया I इस अवसर पर रियर एडमिरल रजत कपूर, मुख्यस्टाफ अफसर (का. एवं प्रशा.), पश्चिम नौसेना कमान, मुख्य अतिथि थे। मुख्य अतिथि महोदय ने हिंदी में कार्य करने के लिए सभी अधिकारियों/ कार्मिकों का उत्साहवर्धन किया तथा सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी।