मुख्यालय पश्चिम नौसेना कमान मे हिंदी पखवाड़ा 2023 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 06 अक्तूबर 2023 को किया गया। हिंदी पखवाड़ा (14-29 सितंबर) के दौरान आयोजित चार हिंदी प्रतियोगिताओं तथा 26 अप्रैल 23 को आयोजित प.नौ.कमान हिंदी निबंध प्रतियोगिता में कुल 51 विजेता अधिकारियों /कार्मिकों को प्रमाणपत्र एवं नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया I इस अवसर पर रियर एडमिरल रजत कपूर, मुख्यस्टाफ अफसर (का. एवं प्रशा.), पश्चिम नौसेना कमान, मुख्य अतिथि थे। मुख्य अतिथि महोदय ने हिंदी में कार्य करने के लिए सभी अधिकारियों/ कार्मिकों का उत्साहवर्धन किया तथा सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी।