Skip to main content

Home Quick Menu

बहु-विशेषता चिकित्सा शिविर

नौसेना दिवस 2023 समारोह के हिस्से के रूप में, 16 अक्टूबर 2023 को तमिलनाडु के कराईकल बंदरगाह में पूर्वी नौसेना कमान द्वारा पोर्टेबल कंटेनरीकृत चिकित्सा सुविधा का उपयोग करते हुए भा.नौ.पो. घड़ियाल में दो दिवसीय बहु-विशेषता चिकित्सा शिविर लगाया। शिविर का उद्घाटन रियर एडमिरल आर.के. ढींगरा, एफ.ओ.टी.एन.ए. ने किया। 16 और 17 अक्टूबर 2023 को चिकित्सा जांच और उपचार सुविधाओं का कराईकल में और उसके आसपास रहने वाली महिलाओं तथा बच्चों सहित 1000 से अधिक कर्मियों ने शिविर से लाभ उठाया। कराईकल के 50 एन.सी.सी. कैडेटों और 30 नर्सों ने शिविर में स्वयंसेवकों के रूप में भाग लिया।