Skip to main content

Home Quick Menu

ईस्टर्न आर्क कार रैली विजाग से रवाना हुई

वाइस एडमिरल राजेश पेंधरकर, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पूर्वी नौसेना कमान ने 12 अक्टूबर 2023 को विशाखापट्टनम से 'द ईस्टर्न आर्क' कार रैली को हरी झंडी दिखाई पूर्वी बेड़े में मैसर्स टोयोटा लिमिटेड के सहयोग से भारत के पूर्वी समुद्र तट के विभिन्न राज्यों में भारत की समृद्ध समुद्री विरासत के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सामुदायिक कल्याण और आउटरीच गतिविधियों के लिए रैली आयोजित की जा रही है।

अगले दो हफ्तों में रैली के 28 प्रतिभागी आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु के 23 शहरों में सात कारों में लगभग 6000 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। यह दल यात्रा के दौरान पूर्व सैनिकों, कॉलेज और स्कूली छात्रों, गैर सरकारी संगठनों और एन.सी.सी. कैडेटों के साथ वार्ता करेगा।