आंध्र प्रदेश राज्य की तटीय रक्षा पर 6वीं शीर्ष समिति की समीक्षा बैठक ए.सी.आर.एम. की सह-अध्यक्षता वाइस एडमिरल राजेश पेंधरकर फ्लैग ऑफिसर कमाडिंग इन चीफ पूर्वी नौसेना कमान और कमांडर इन चीफ फ्लीट (तटीय रक्षा, पूर्व) तथा डॉ. के.एस. जवाहर रेड्डी, आई.ए.एस., मुख्य सचिव, आंध्र प्रदेश सरकार ने 25 अक्टूबर 2023 को पूर्वी नौसेना कमान मुख्यालय में की। इस बैठक में हमारे समुद्रों और तटों की सुरक्षा में शामिल केन्द्र और राज्य की एजेंसियों के प्रमुख हितधारकों ने भाग लिया। बैठक के दौरान, प्रतिभागियों ने राज्य की तटीय सुरक्षा निर्माण की स्थिति की समीक्षा की और उभरते खतरों से निपटने के अपने प्रयासों को बढ़ाने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया। ए.सी.आर.एम. के पूरा होने पर, मुख्य सचिव ने पूर्वी नौसेना कमान में जे.ओ.सी. का दौरा किया जहां उन्हें इस बात की जानकारी दी गई कि कैसे भारतीय नौसेना, अन्य समुद्री हितधारकों के साथ मिलकर समुद्र में सभी प्रकार की गतिविधियों की निगरानी करती है जो तटीय सुरक्षा को प्रभावित करते हैं।