आई.एन.एच.एस. अस्विनी से मेडिसिन, सर्जरी, ओ.बी.एस. और गायनी, ई.एन.टी. और नेत्र विज्ञान के विशेषज्ञों तथा आई.एन.डी.सी. दंतेश्वरी के दंत विशेषज्ञों ने 9 और 10 नवंबर 2023 को कफ परेड पुलिस स्टेशन में मल्टी-स्पेशियलिटी स्क्रीनिंग और चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन सर्जन रियर एडमिरल अनुपम कपूर कमान मेडिकल ऑफिसर पश्चिमी नौसेना कमान ने किया और इसमें मुंबई पुलिस कर्मियों और उनके आश्रितों की भारी प्रतिक्रिया देखी गई।