Skip to main content

भा.नौ.पो. शिवाजी लोनावाला में भारतीय नौसेना वार्षिक मस्कट्री चैम्पियनशिप (आई.एन.ए.एम.सी.) -23 आयोजित

भारतीय नौसेना की वार्षिक मस्कट्री चैम्पियनशिप-2023 भा.नौ.पो. शिवाजी, लोनावाला में 13 से 16 नवंबर 2023 तक आयोजित की गई। प्रत्येक कमांड की एक टीम ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। पश्चिमी नौसेना कमान आई.एन.ए.एम.सी. -23 के समग्र विजेता के रूप में उभरा और चैंपियनशिप ट्रॉफी और बैनर से सम्मानित किया गया, जबकि उपविजेता ट्रॉफी दक्षिणी नौसेना कमान को प्रदान की गई। भा.नौ.पो. शिवाजी के कमांडिंग ऑफिसर कमोडोर मोहित गोयल ने समारोह के सुचारू संचालन के लिए सभी अधिकारियों और प्रतिभागियों को बधाई दी और व्यक्तिगत मैचों के विजेताओं और उप विजेता को पदक प्रदान किए।