नई दिल्ली में तैनात विभिन्न देशों के 30 विदेश सेवा अताशे की एक प्रतिनिधिमंडल टीम ने 17 से 19 नवंबर 2023 तक दक्षिणी नौसेना कमान, कोच्चि का दौरा किया। यह दौरा एच.क्यू.आई.डी.एस. द्वारा आयोजित संयुक्त त्रि-सेवा एफ.एस.ए. दौरे का हिस्सा है। प्रतिनिधिमंडल को भारतीय नौसेना के नौसेना ऑपरेशन, प्रशिक्षण पद्धति और तकनीकी बुनियादी ढांचे के विस्तृत स्पेक्ट्रम का अवलोकन प्रदान किया गया। प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न पेशेवर स्कूलों में प्रशिक्षण सुविधाओं और सिमुलेटर के प्रदर्शन को देखा। इसके बाद स्वदेश निर्मित नौसेना अपतटीय पोत भा.नौ.पो. सुनयना का भी दौरा किया गया। कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड की यात्रा के दौरान, आत्मनिर्भरता को प्रदर्शित करते हुए प्रतिनिधिमंडल शिपयार्ड की स्वदेशी जहाज निर्माण क्षमताओं से परिचित हुआ। इस दौरे से एफ.एस.ए. के लिए भारतीय नौसेना की प्रशिक्षण क्षमताओं का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त हुआ और पेशेवर बातचीत ने मित्रता के सेतु का निर्माण करते हुए समझ और सहयोग को बढ़ावा दिया।