नौसेना दिवस 23 की पूर्व संध्या पर, वाइस एडमिरल राजेश पेंधरकर, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पूर्वी नौसेना कमान ने 3 दिसंबर 2023 को विशाखापट्टनम के पूर्वी नौसेना कमान मुख्यालय में एक मीडिया सम्मेलन को संबोधित किया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में मीडिया कर्मियों ने भाग लिया, जिसमें कमांडर इन चीफ फ्लीट ने उन्हें पूर्वी नौसेना कमान की हालिया उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया। कमांडर इन चीफ फ्लीट ने फरवरी 2024 में मिलन 24 की योजना पर भी प्रकाश डाला। बातचीत के दौरान, कमांडर इन चीफ फ्लीट ने विभिन्न मुद्दों पर मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए।