वाइस एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पश्चिमी नौसेना कमान 8 दिसंबर 2023 को राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय आर.आर.यू. में समुद्ररक्षम शीर्षक के एक दिवसीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि थे। उद्घाटन भाषण के दौरान, कमांडर इन चीफ फ्लीट ने तटीय सुरक्षा के लिए सशक्त एजेंसियों और तकनीकी समाधानों की सहयोगी प्रतिक्रिया की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने तटीय सुरक्षा के माध्यम से ब्लू इकोनॉमी की प्राप्ति पर भी चर्चा की और तटीय सुरक्षा संबंधी समकालीन मुद्दों से निपटने में सहयोग के लिए डोमेन की परिकल्पना की। कमांडर इन चीफ फ्लीट ने तटीय सुरक्षा के एक बहुत ही समकालीन विषय पर सम्मेलन की अवधारणा और संचालन के लिए वी.सी. आर.आर.यू., डॉ. बिमल एन. पटेल की सराहना की। कमांडर इन चीफ फ्लीट ने यह भी याद दिलाया कि जनरल बिपिन रावत की दूसरी पुण्यतिथि पर आर.आर.यू. सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अंतर-एजेंसी समन्वय को मजबूत करने के लिए पहले सी.डी.एस. के दृष्टिकोण को एक उपयुक्त श्रद्धांजलि है।