रियर एडमिरल उपल कुंडू, सी.एस.ओ. (प्रशिक्षण), दक्षिणी नौसेना कमान ने 9 दिसंबर 2023 को नौसेना इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोनॉटिकल टेक्नोलॉजी एन.आई.ए.टी., कोच्चि में 67वें एयर इंजीनियरिंग और एयर इलेक्ट्रिकल ऑफिसर्स स्पेशलाइजेशन कोर्स की पी.ओ.पी. की समीक्षा की। इसमें भारतीय तटरक्षक बल के दो अधिकारियों, बांग्लादेश और फिलीपींस के दो-दो अधिकारियों और सेशेल्स तथा वियतनाम के एक-एक अधिकारी सहित 17 वायु तकनीकी अधिकारियों के 56 सप्ताह के पेशेवर पाठ्यक्रम का समापन हुआ। मुख्य अतिथि ने पासिंग आउट कोर्स को बधाई दी और उत्कृष्ट ड्रिल और बेदाग टर्नराउंड के लिए परेड की सराहना की। श्रेष्ठ ऑल राउंडर ऑफिसर' के लिए एस.एल.टी. पवन कुमार तथा ए.ई.ओ. और ए.एल.ओ. में 'सम्पूर्ण ऑर्डर ऑफ मेरिट में प्रथम' आने के लिए क्रमशः डी.वाई. सी.ओ.एम.डी.टी. रितिक श्रीधर और एस.एल.टी. शिवकुमार अय्यर को सम्मानित किया गया। श्रेष्ठ एयर टेक्निकल प्रोजेक्ट' से लेफ्टिनेंट वान तिएन हान, लेफ्टिनेंट रेमंड चक्स, एस.एल.टी. मोहित और एस.एल.टी. विशु देव आलोक नामक अधिकारियों के सिंडिकेट को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में फिलीपींस की लेफ्टिनेंट लारा लिटुसकेन के पासिंग आउट को भी चिह्नित किया गया, जो पहली महिला वायु तकनीकी अधिकारी थीं, जिन्होंने सफलतापूर्वक एन.आई.ए.टी. में प्रशिक्षण पूरा किया।