Skip to main content

मविशेष एन.सी.सी. नौकायन प्रशिक्षण शिविर का विशाखापट्टनम में आयोजन

आई.एन.डब्ल्यू.टी.सी. में विशेष एन.सी.सी. नौकायन प्रशिक्षण शिविर - 2023 के दूसरे संस्करण का इंडियन नेवल सेलिंग एसोसिएशन और पूर्वी नौसेना कमान के सहयोग से ए.पी. और टी.डी.टी.ई. के तत्वावधान में एन.सी.सी. ग्रुप मुख्यालय, विशाखापट्टनम द्वारा सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। सप्ताह भर चलने वाले इस शिविर का समन्वय 4 (ए.) नौसेना चिकित्सा इकाई एन.सी.सी. द्वारा किया गया, जिसमें आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न एन.सी.सी. निदेशालयों की 10 बालिका कैडेटों सहित 28 नौसेना विंग एन.सी.सी. कैडेटों ने भाग लिया। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की नौकायन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए युवा कैडेटों को तैयार करने के लिए शिविर के उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए, उन्हें नौकायन एंटरप्राइज वर्ग डिंगी, रोप वर्क और बोट रिगिंग प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा कैडेटों को शिविर के दौरान कैनो, रोइंग बोट, विंडसर्फर और लेजर स्टैंडर्ड डिंगी से अवगत कराया गया। कमोडोर ए.एस. डडवाल कमांडिंग ऑफिसर भा.नौ.पो. सिर्कर्स ने शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और प्रतिभागियों को मेरिट कार्ड और प्रवीणता प्रमाण पत्र प्रदान किए।