Skip to main content

भारतीय नौसेना के लिए कैप्टन राहुल पवार ने शानदार गौरव प्राप्त किया

कैप्टन राहुल पवार ने मलेशिया के पुत्रजया स्थित मलेशियाई आर्म्ड फोर्सेज डिफेंस कॉलेज में रक्षा अध्ययन पाठ्यक्रम में मास्टर डिग्री में 11 देशों के 70 प्रतिभागियों के बीच सभी तीन सेमेस्टर में उत्कृष्ट सी.जी.पी.ए. के साथ शिक्षाविदों में पहले स्थान पर रहकर भारतीय नौसेना के लिए गौरव प्राप्त किया। यह पुरस्कार मलेशिया के रक्षा मंत्री वाई.बी. दातो सेरी मोहम्मद हसन द्वारा स्नातक समारोह के दौरान प्रदान किया गया।