Skip to main content

Home Quick Menu

विमान उत्पादन समीक्षा सम्मेलन 2/23 का आयोजन नौसेना विमान यार्ड एन.ए.वाई., कोच्चि में किया गया

विमान उत्पादन समीक्षा सम्मेलन 2/23 का आयोजन 14 से 15 दिसंबर, 2023 तक नौसेना के विमान यार्ड एन.ए.वाई. कोच्चि में किया गया। इस सम्मेलन की अध्यक्षता ए.सी.एन.एस. रियर एडमिरल अंशुमन चौहान (एयर मैटरियल) ने की और इसमें नौसेना विमानन के सभी क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। आगामी अभियान सत्र के लिए विमान और रोटेबल उत्पादन के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। नए प्रेरणों और अप्रचलन प्रबंधन से संबंधित नौसेना वायु आर्म के तकनीकी-लॉजिस्टिक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। एयर स्टोर प्रबंधन की दिशा में नए समाधानों की पहचान करने के लिए विचार-विमर्श सत्र आयोजित किए गए। ए.सी.एन.एस. (ए.एम.) ने आत्मनिर्भरता की जरूरत पर जोर दिया और विमान रखरखाव में आत्मनिर्भरता हासिल करने की दिशा में सभी हितधारकों के प्रयासों की सराहना की।