35वीं वर्षगांठ के अवसर पर, भा.नौ.पो. सिंधुकेसरी ने एन.टी.आर. ट्रस्ट ब्लड बैंक, विशाखापट्टनम के साथ साझेदारी करते हुए एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्घाटन कमोडोर एल.एम. फर्नांडीस, कॉमकोस ईस्ट द्वारा किया गया, शिविर में उल्लेखनीय भागीदारी देखी गई, जिसमें 141 यूनिट रक्त का योगदान मिला - जो जीवन को बचाने के लिए एक उल्लेखनीय प्रयास था।