Skip to main content

भा.नौ.पो. कलिंगा की कमान का बदलाव

26 दिसंबर, 2023 को भा.नौ.पो. कलिंगा में आयोजित एक समारोह में कमोडोर सी. एस. नैयर से कमोडोर प्रदीप पटेल ने कमांडिंग ऑफिसर, भा.नौ.पो. कलिंगा और स्टेशन कमांडर, नौसेना स्टेशन भीमुनिपट्टनम का पदभार संभाला। कमोडोर प्रदीप पटेल 1 जनवरी 1996 को भारतीय नौसेना में कमीशन हुए थे। अधिकारी ने पूर्वी नौसेना कमान और पश्चिमी नौसेना कमान दोनों में प्रमुख युद्धपोत भा.नौ.पो. रंजीत, भा.नौ.पो. प्रलय, भा.नौ.पो. ताबर और भा.नौ.पो. त्रिकंड पर सेवा दी है। अधिकारी ने पश्चिमी बेड़े में फ्लीट इलेक्ट्रिकल ऑफिसर के रूप में नियुक्ति प्राप्त की है। कमोडोर प्रदीप पटेल ने बांग्लादेश में जूनियर स्टाफ कॉलेज और सी.डैक. से आई.टी. मैनेजमेंट कोर्स किया है। उन्होंने आगे डी.एस.एस.सी., वेलिंगटन में मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा और सामरिक अध्ययन में स्नातकोत्तर किया और मुंबई विश्वविद्यालय से एम.फिल. एन.एच.सी.सी. पूरा किया। 2003 में कमोडोर प्रदीप पटेल की सी.एन.एस. द्वारा और 2001 तथा 2008 में फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ द्वारा प्रशंसा की गई है। अधिकारी ने भा.नौ.पो. त्रिकंड में विद्युत अधिकारी के रूप में नियुक्ति प्राप्त की है और वह हथियार प्रणालियों के रखरखाव से प्रमुखता से जुड़े हुए हैं।