भारतीय नौसेना हॉकी टीम ने 02 जनवरी 2024 को वाराणसी में आयोजित अखिल भारतीय पद्मश्री मोहम्मद शाहिद आमंत्रण हॉकी चैंपियनशिप में विजेता ट्रॉफी जीती। सभी मैचों में अपराजित रहते हुए, उन्होंने सर्वश्रेष्ठ फेयर प्ले टीम, मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द फाइनल के साथ खिताब हासिल किया। नौसेना के खिलाड़ियों द्वारा वर्ष की शानदार शुरुआत। भारतीय नौसेना खेल हॉकी चैंपियंस खेलो इंडिया ।